Monday, 17 March 2025

What is the right age to get pregnant? 16, 20, 25 ... ✅️ 30, 35, 40 ... ❌️

 What is the right age to get pregnant?


16, 20, 25 ... ✅️ 30, 35, 40 ... ❌️

✍🏼

वैद्य हृषीकेश म्हेत्रे 

एमडी आयुर्वेद एम ए संस्कृत 

27 वर्ष से आयुर्वेद की सेवा मे 

संहितोक्त चिकित्सा practice @ पुणे & नाशिक

 17.03.2025 

9422016871


आज वंध्यत्व की चिकित्सा इन्फर्टिलिटी ट्रीटमेंट यह हॉट केक इस प्रकार का विषय है.


 उभय अर्थात मॉडर्न मेडिसिन एवं आयुर्वेद क्षेत्र में इसकी प्रॅक्टिस से निश्चित रूप से बहुत अत्यधिक मात्रा मे धनार्जन होता है यह भी सत्य है


किंतु प्रेग्नंसी इज नाॅट अ डिसीज, ॲक्च्युली इट इज द सेलिब्रेशन ऑफ लाईफ ...

इसके लिये योग्य वय मे विवाह तथा गर्भधारणा होना यही इसकी नैसर्गिक चिकित्सा तथा वस्तुस्थिती है 


करिअर ऑपॉर्च्युनिटी के व्यर्थ मायाजाल के कारण पुरुष और स्त्री दोनों के विवाह का और उस कारण से गर्भधारणा का वय 30 या उसे भी आगे जा रहा है. 


इस अनैसर्गिक विलंब के कारण निश्चित रूप से अनपत्यता = इन्फर्टिलिटी की समस्या जटिल होती जा रही है 


यद्यपि यह सत्य है कि इन्फर्टिलिटी के इन पेशंट ( = कस्टमर ?!) के कारण, डॉक्टर वैद्य को धनप्राप्ती होती है


तथापि समाज के आरोग्य के आधार के रूप मे यह डॉक्टर वैद्य इनका कर्तव्य/ उत्तरदायित्व है, की उन्होने आगे आकर इनिशियेटिव्ह लेकर, यह प्रबोधन करना आवश्यक है कि, *गर्भधारणा का उचित वय* _25 30 के आगे न होकर_, *यह 16 से 20 सर्वाधिक आदर्श, तथा 20 to 25 मध्यम सुरक्षित & उपयोगी है* 

👆🏼

अभी स्टेटमेंट पर बहुत सारे लोगों को आपत्ती होगी.


 हमारी पिछली पिढी और उससे भी पिछली पिढी, इनको इस प्रकार की अनपत्यता की समस्या बहुतर मात्रा मे परसेंटेज वाईज देखा जाये , तो करीब करीब आयी ही नही थी और बच्चों की संख्या भी 4 से 8 - 10तक हुआ करती थी और फिर भी प्रायः माता और अपत्य दोनो निरामय और दीर्घायु तथा संपूर्ण जीवन मे सक्षम पाये जाते थे.


25 के पहले ही, जो भी प्रेग्नेंसी है वह पूर्ण होने के कारण , 40 वय में स्त्री अपत्य संगोपन के काम से उत्तरदायित्व से मुक्त हो जाती थी.


पिछले दो पिढियों के इन सभी लाभों का विचार किया जाये और पोस्ट के अंत में संस्कृत और इंग्लिश मे दिये गये रेफरन्स देखे जाये, 

तो आज का ट्रेन्ड और आज के कानून, इनको थोडा देर बाजू को रखकर भी, यह विचार और प्रबोधन, पुनश्च एकवार, समाज के सामने प्रस्तुत करना आवश्यक है कि, *स्त्री और पुरुष के विवाह/गर्भधारणा/अपत्यजन्म का वय, 25 से 30 के बाद नही, अपितु वह संपूर्ण जीवन मे आरोग्य संपन्न तथा सक्षम कार्य कुशलता के लिये विवाह एवं गर्भधारणा/अपत्यजन्म 20 से 25 वय वर्ष मे होना, आवश्यक है*


ऐसा कहना , यह अगतिकता होगी की , काल बहुत बदल गया है...


 काल कभी भी बदलता नही है, आज से कई सदियों पहले भी गर्भधारणा का कालावधी 280 दिन था, आज भी वही है ... आगे भी वही रहेगा !!!

*तो निसर्ग कभी भी बदलता नही है* 


हम निसर्ग के नियमों को धुत्कारकर नकारकर, कुछ अनैसर्गिक मेकॅनिकल जीवनशैली को अपनाने का निष्प्रयोजन & दिग्भ्रमित प्रयास कर रहे है ...


 तो इस दिग्भ्रम को इस गलतफहमी को समाज से दूर करने के लिए डॉक्टर/वैद्य ने प्रयास और प्रबोधन करना अत्यंत आवश्यक है की, स्त्री के विवाह का वय 20 और पुरुष के विवाह का 25 होना चाहिए 


शास्त्र तो इसे 16 और 20 / 25 ऐसेही लिखता है 


अगर हम शास्त्र के आयुर्वेद के अनुयायी है तो हमने इन शास्त्रीय नैसर्गिक विधानों का प्रस्तुतीकरण समाज के सामने , आज के ट्रेन्ड को इग्नोर करके भी , बडे धैर्य के साथ सातत्य निरंतरता के साथ करना आवश्यक है ... जिससे की इन्फर्टिलिटी जैसे केसेस की संख्या निसर्गतः ही कम हो जायेगी या निःशेष हो जायेगी


स्त्री पुरुष समानता के व्यर्थ निरुपयोगी fake नॅरेटिव्ह के प्रस्थापना के कारण , स्त्री-पुरुष _एकसमान equal न होकर_ , *परस्पर पूरक complimentary है* यह सत्य आवारीत तिरोहित रिजेक्ट कर दिया गया है 


इस कारण से एक अनावश्यक असुरक्षितता निर्माण होकर , आज आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए अपने पैरो पर खडा होने के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए,

 हर एक व्यक्ति प्रयास कर रहा है और उस आर्थिक स्थैर्यता की rat race मे , परस्परावलंबी परस्पर पूरक कौटुंबिक सहजीवन का मूल उद्देश नैसर्गिक परिचालन स्वाभाविक संचालन ईश्वरी अनुगमन छूट गया है 


और इस अर्थार्जन के चक्कर मे विवाह का वय आगे आगे जा रहा है, विवाह योग्य साथीदार नही मिल पा रहा है...

 और तो और में विवाह न करने की वृत्ती या विवाह अनावश्यक है ऐसी धरणा बनती चली जा रही है


 और इस कारण से भारतीय कुटुंब व्यवस्था का वैवाहिक संस्था का और वैयक्तिक सौख्य सामाजिक शांती इनका मूलाधार कंपित हो रहा है दुर्बल हो रहा है


पूर्णषोडशवर्षा स्त्री पूर्णविंशेन सङ्गता। 


शुद्धे गर्भाशये मार्गे रक्ते शुक्रेऽनिले हृदि॥८॥ 


वीर्यवन्तं सुतं सूते 




ऊनषोडशवर्षायामप्राप्तः पञ्चविंशतिम् । 


यद्याधत्ते पुमान् गर्भं कुक्षिस्थः स विपद्यते ।।




पञ्चविंशे ततो वर्षे पुमान् नारी तु षोडशे । 


समत्वागतवीर्यौ तौ जानीयात् कुशलो भिषक् ।।१३।।




What is the right age to get pregnant?




16, 20, 25 ... ✅️ 30, 35, 40 ... ❌️




While there's no single "right" age, a woman's peak fertility and pregnancy outcomes are generally considered to be in their late 20s and early 30s, with fertility declining as women age, particularly after 35. 


Here's a more detailed look at the factors involved:


Peak Fertility:


A woman's body is most fertile from the late teens through the 20s. 


Decline in Fertility:


As women age, the quantity and quality of eggs in the ovaries begin to decline, making it harder to conceive naturally. 


Increased Risks:


After age 35, there's a higher risk of pregnancy-related complications, such as miscarriage, and the risk of chromosomal conditions in the baby also increases. 


Age and Pregnancy Outcomes:


20s: Women in their 20s have the highest chance of conceiving and the lowest risk of pregnancy complications. 


30s: Fertility starts to decline, and the chances of miscarriage and C-section increase. 


40s: Fertility declines significantly, and the chances of conceiving naturally are very low. 


Other Factors:


Besides age, a woman's overall health, lifestyle, and readiness for motherhood also play a significant role in the decision of when to get pregnant.




वैद्य हृषीकेश म्हेत्रे एमडी आयुर्वेद एम ए संस्कृत 27 वर्ष से आयुर्वेद की सेवा मे संहितोक्त चिकित्सा practice @ पुणे & नाशिक 17.03.2025 

9422016871

No comments:

Post a Comment